इश्क़ वालों की उम्र हो लंबी,
हुस्न वालों की उम्र हो लंबी,
सोने वालों की उम्र हो लंबी,
ज़ीने वाले परेशां ज़िंदगी से,
मरने वालों की उम्र हो लंबी,
झोलियों वाले भटकते ही फिरें,
भरने वालों की उम्र हो लंबी,
मुफ़लिसी बोझ है जहाँ के लिए,
महलों वालों की उम्र हो लंबी,
दुआ करती है मयकदे की रौनक,
पीने वालों की उम्र हो लंबी,
जाने वालों का हो खुदा हाफ़िज़,
आने वालों की उम्र हो लंबी,
खुदा करे ठगे हुओं का भला,
ठगने वालों की उम्र हो लंबी,
दर्द कहता है सहने वालों से,
देने वालों की उम्र हो लंबी..!!