"Kuch Jazbaat" can say everything in its own beautiful way and connected somewhere us to our heart with our deep emotions. It's express our Feeling, Love, Affection, Care, Sorrow and Pain.
Showing posts with label Jazbaat-e-Alfaaz. Show all posts
Showing posts with label Jazbaat-e-Alfaaz. Show all posts

Thursday, June 18, 2015

बस एक बार अगर तू मेरी हो जाती






बस एक बार अगर तू मेरी हो जाती ।
तुझे इतना प्यार करता ………
लोग तेरे जैसा नसीब पाने को तरसते।।

~AP~

Monday, February 9, 2015

ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले



नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता….!!!!
----------------------------------------------
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं….!!!!
----------------------------------------------
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से….!!!!
---------------------------------------------
ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले,
उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने….!!!!

कौन है वो जो तेरी ये हालत कर गई.?




लोग पूछते हैं.… 

कौन है वो जो तेरी ये हालत कर गई.?
मैने मुस्कुरा के कहा.… 

उसका नाम हर किसी के लब पर अच्छा नहीं लगता।।

Saturday, January 31, 2015

आंधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ

आंधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ,
वो नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ,
एक क़तरा हूँ मुझे ऐसी सिफ़त दे मौला,
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ....!
-------------------------------------------
गुमान न कर अपनी खुश-नसीबी का,
खुदा ने गर चाहा .........
तो तुझे भी इश्क होगा....!!
-----------------------------------------
“तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे….!!!!

~♥♥~

ख्वाइशों से भरा पड़ा है घर इस कदर



मैं फकीरों से भी सौदा करता हूँ अक्सर,
जो एक रुपये में लाख दुआएं देता है…!!
--------------------------------------------
ख्वाइशों से भरा पड़ा है घर इस कदर,
रिश्ते ज़रा सी जगह को तरसतें हैं.!!!!!
-------------------------------------------
इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते….!!

~♥♥~

ढूंढ रहा हूँ मगर नकाम हूँ अब तक



ढूंढ रहा हूँ मगर नकाम हूँ अब तक......!
वो लम्हा, जिस्मे तुम याद न आये हो.!!
-------------------------------------------
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है !
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!!
-------------------------------------------
जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करेंगे,
भूल गये तो ये
समझ लेना, खुदा ने हमें याद कर लिया..!!

~♥♥~

या खुदा दिल तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में

या खुदा ‘दिल’ तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में
कम से कम ‘लीवर’ तो संभालना दारु पीने के लिए
--------------------------------------------------------
खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है
--------------------------------------------------------
है .. कोई वक़ील .. इस जहान में … दोस्तों
जो हारा हुआ इश्क़ जिता दे मुझको !
-------------------------------------------------------
इश्क और सुकून, वो भी दोनों एक साथ ?
रहने दो यारों, कोई अक्ल वाली बात करो.. !!
-------------------------------------------------------
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है.!!

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी






“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे…!!”

~♥♥~

नदी जब किनारा छोड देती हैं




“नदी जब किनारा छोड देती हैं,
राह की चट्टान तक तोड देती हैं,

बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,
जिंदगी के रास्तों को भी मोड देती हैं.”

~♥♥~

साथ छोडने वालो को तो बस ऐक बहाना चाहिए






साथ छोडने वालो को तो बस.. ऐक बहाना चाहिए।
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाझे तक साथ नही छोडते।

~♥♥~

काश की बचपन में ही तुझे मांग लेते



काश की बचपन में ही तुझे मांग लेते.!
हर चीज मिल जाती थी दो आसूं बहाने से.!!
~♥♥~
------------------------------------------------
मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है.!
जो खुद तो सो जाती है, मुझे करवटों में छोड़ कर.!!
~♥♥~
-------------------------------------------------------
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना.!
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मे क्या मांगना.!!
~♥♥~

बारूद मेरे अन्दर का भीग गया तेरे आंसुओं से वरना



बारूद मेरे अन्दर का भीग गया तेरे आंसुओं से वरना...
ये दिल एक बड़ी घटना को अंजाम दे देता…!!

~♥♥~
---------------------------------------------
कभी जिंदगी में किसी के लिये मत रोना,
क्योंकि वो तुम्हारे आँसुओं के क़ाबिल ना होगा..
और जो इन आँसुओं के क़ाबिल होगा,
वह तुम्हें रोने ही नहीं देगा...!!

~♥♥~

सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना






सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना...!
सबको मोहब्बत देते-देते, हमने अपनी कदर खो दी है...!!

~♥♥~

साँचे में किसी और की मुहब्बत के हमने







साँचे में किसी और की मुहब्बत के हमने , खुद को कभी ढलने नहीं दिया ,
आँखों को आज भी तेरा इन्तजार है कि गुलाल किसी को मलने नहीं दिया..!

~♥♥~

ख़बरदार दुबारा मुहब्बत न करना






ख़बरदार दुबारा मुहब्बत न करना,,,,
जरुरी नहीं हर बार खुदकुशी की कोशिश
करके जिन्दा बच जाओगे............!!

~♥♥~

वो मोहब्बत के सौदे भी अजीब करता है







वो मोहब्बत के सौदे भी अजीब करता है;
बस मुस्कुराता है और दिल खरीद लेता है..!!

~♥♥~

तमन्ना हो अगर मिलने की






तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर.......
हम धड़कनों में मिल जायेंगे..!

~♥♥~

बहूत ही अजीब खेल है यह “मोहब्बत”





बहूत ही अजीब खेल है यह “मोहब्बत”
जो हारा वो फिर से ना खेला................!

और जो जीता उसने भी तौबा कर ली..!!

~♥♥~

ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा






ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा,

जो रोक ली मैंने अपनी साँसें तो तू भी चल
ना पायेगी…

~♥♥~

जरा बताओ तो.. किसे गुरुर है अपनी दौलत पर







"जरा बताओ तो.. किसे गुरुर है अपनी दौलत पर..
चलो उसे बादशाहों से भरा कब्रस्तान दिखाता हु.."

~♥♥~