Showing posts with label Jazbaat-e-Alfaaz. Show all posts
Showing posts with label Jazbaat-e-Alfaaz. Show all posts
Thursday, June 18, 2015
Monday, February 9, 2015
ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले
नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता….!!!!
----------------------------------------------
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं….!!!!
----------------------------------------------
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से….!!!!
---------------------------------------------
ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले,
उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने….!!!!
Saturday, January 31, 2015
आंधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ
आंधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ,
वो नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ,
एक क़तरा हूँ मुझे ऐसी सिफ़त दे मौला,
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ....!
-------------------------------------------
गुमान न कर अपनी खुश-नसीबी का,
खुदा ने गर चाहा .........
तो तुझे भी इश्क होगा....!!
-----------------------------------------
“तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे….!!!!
~♥♥~
ख्वाइशों से भरा पड़ा है घर इस कदर
मैं फकीरों से भी सौदा करता हूँ अक्सर,
जो एक रुपये में लाख दुआएं देता है…!!
--------------------------------------------
ख्वाइशों से भरा पड़ा है घर इस कदर,
रिश्ते ज़रा सी जगह को तरसतें हैं.!!!!!
-------------------------------------------
इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते….!!
~♥♥~
ढूंढ रहा हूँ मगर नकाम हूँ अब तक
ढूंढ रहा हूँ मगर नकाम हूँ अब तक......!
वो लम्हा, जिस्मे तुम याद न आये हो.!!
-------------------------------------------
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है !
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!!
-------------------------------------------
जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करेंगे,
भूल गये तो ये
समझ लेना, खुदा ने हमें याद कर लिया..!!
~♥♥~
या खुदा दिल तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में
या खुदा ‘दिल’ तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में
--------------------------------------------------------
खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है
--------------------------------------------------------
है .. कोई वक़ील .. इस जहान में … दोस्तों
जो हारा हुआ इश्क़ जिता दे मुझको !
-------------------------------------------------------
इश्क और सुकून, वो भी दोनों एक साथ ?
रहने दो यारों, कोई अक्ल वाली बात करो.. !!
-------------------------------------------------------
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है.!!
साथ छोडने वालो को तो बस ऐक बहाना चाहिए
काश की बचपन में ही तुझे मांग लेते
काश की बचपन में ही तुझे मांग लेते.!
हर चीज मिल जाती थी दो आसूं बहाने से.!!
~♥♥~
------------------------------------------------
मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है.!
जो खुद तो सो जाती है, मुझे करवटों में छोड़ कर.!!
~♥♥~
-------------------------------------------------------
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना.!
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मे क्या मांगना.!!
~♥♥~
बारूद मेरे अन्दर का भीग गया तेरे आंसुओं से वरना
सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना
साँचे में किसी और की मुहब्बत के हमने
ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा
जरा बताओ तो.. किसे गुरुर है अपनी दौलत पर
Subscribe to:
Posts (Atom)