क्या खबर थी इस तरह ही जीना होगा उम्र भर...
दर्द-ए-दिल सीने में लेकर जीना होगा उम्र भर,
सोचा था कुछ रोज बाद हम भी मुस्कुराएंगे...
सोचा ना था आंशुओं को पीना होगा उम्र भर,
मैने भी उफ़ ना की और वो भी सताते रहे...
सोचा था के ये तो उनसे भी ना होगा उम्र भर,
सोच बदली है कभी ना सोच बदलेगी कभी...
आदमी को अपनी तरह जीना होगा उम्र भर,
हर दिन के इख्तेताम पर ये सोचता हूँ...
क्या इन्ही हालात में ही जीना होगा उम्र भर..???