तुझको पलकों पे सज़ाना चाहता हूँ,
बस तेरा दीदार करना चाहता हूँ..
तुझे पाने की तमन्ना है ना छूने की हसरतें,
फिर भी जाने क्यूँ मै तुझे चाहता हूँ..
तेरे गेसुओं की छाँव मुझे नही चाहिए,
मै तो तेरे पहलू में रहना चाहता हूँ..
नहीं खाहिश-ए-जिस्म तनिक भी तेरी,
मै बस तेरे दिल तक पहुँचना चाहता हूँ..
बस तुझे चाहता हूँ तुझसे कुछ भी नही,
तुझको बस अपना समझना चाहता हूँ..!!