सुनोगे दिल की, धड़कन की फरियाद को समझोगे,
तुम भी रोओगे जिस दिन मेरे प्यार को समझोगे,
आज तगाफुल कर लो जितना जी चाहे,
लेकिन कल तुम भी मेरे दीदार को तरसोगे,
क्या होगा फिर बाद में तुम पछताओ भी,
मिट जाऊँगा जब तक मेरे प्यार को समझोगे,
इस दुनिया में कौन है अपना-बेगाना,
जान जाओगे जिस दिन मेरी बात को समझोग,
अभी तुम्हें एहसास नही मेरे गम का,
रफ़्ता-रफ़्ता तुम भी वक़्त की मार को समझोगे..!!