ये बारिश कैसी बारिश है ये कैसी बूंदा बंदी है ?
ना आग बुझे ना प्यास बुझे ये पानी कैसा पानी है ?
कभी आप ही बातें करता हूँ..
कभी घंटों रहें तकता हू..
कभी पल पल आहें भरता हूँ..
मुझको क्या खबर ये तुम जानो ये भूल है या नादानी है ?
ये बारिश कैसी बारिश है....
तंग कर करके इसे खूब रुलाया जाए..
ख़ुदकुशी करले इसे इतना सताया जाए..
कत्ल ही कर दो अगर आप से आगे जाए..
बात बस ये है के इंसान को मिटाया जाए..
ये कैसी आपा-धापी है ये कैसी खींचा तानी है ?
ये बारिश कैसी बारिश है, ये कैसी बूँदा-बाँदी है ?
ना आग बुझे ना प्यास बुझे, ये पानी कैसा पानी है ?