बारूद मेरे अन्दर का भीग गया तेरे आंसुओं से वरना...
ये दिल एक बड़ी घटना को अंजाम दे देता…!!
~♥♥~
---------------------------------------------
कभी जिंदगी में किसी के लिये मत रोना,
क्योंकि वो तुम्हारे आँसुओं के क़ाबिल ना होगा..
और जो इन आँसुओं के क़ाबिल होगा,
वह तुम्हें रोने ही नहीं देगा...!!
~♥♥~