ढूंढ रहा हूँ मगर नकाम हूँ अब तक......!
वो लम्हा, जिस्मे तुम याद न आये हो.!!
-------------------------------------------
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है !
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!!
-------------------------------------------
जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करेंगे,
भूल गये तो ये
समझ लेना, खुदा ने हमें याद कर लिया..!!
~♥♥~