या खुदा ‘दिल’ तो तुडवा दिया तूने इश्क के चक्कर में
--------------------------------------------------------
खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है
--------------------------------------------------------
है .. कोई वक़ील .. इस जहान में … दोस्तों
जो हारा हुआ इश्क़ जिता दे मुझको !
-------------------------------------------------------
इश्क और सुकून, वो भी दोनों एक साथ ?
रहने दो यारों, कोई अक्ल वाली बात करो.. !!
-------------------------------------------------------
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है.!!