उनका यूं दिल तोड़ कर जाना, हमें अच्छा नहीं लगता,
मोहब्बत में रूसबा हो जाना, हमें अच्छा नहीं लगता,,
वो हमसे मुख़ातिब हों न हों कोई बात नहीं,
पर किसी और से बतियाना, हमें अच्छा नहीं लगता,,
उनके मुस्कराने से भले ही चमकती हों बिजलियाँ,
पर कहीं और मुस्कराएं वो, हमें अच्छा नहीं लगता,,
ज़िंदगी भर इंतज़ार करूं ये कुबूल है मुझको,
फिर भी उनका बिछड़ जाना, हमें अच्छा नहीं लगता,,
ताने तो रोज़ कसते हैं हम भी उन पर यारो,
पर कोई और बुरा बोले उनको, हमें अच्छा नहीं लगता,,
गर भूल जाएं हमको कोई शिकवा नहीं हमें,
पर किसी गैर पर दिल लुटाएं, हमें अच्छा नहीं लगता..!!
~♥♥~