तेरी नाराजगी में भी मुहब्बत है..
ये लोग क्या जाने..
तेरी सजा में भी एक मजा है..
ये लोग क्या जाने..
कहती ही की बात नहीं करोगी मुझसे बात करने को
तुम भी तड़पती हो ये लोग क्या जाने..
करती हो मुहब्बत मुझसे बेपनाह तुम भी..
पर छुपाना भी एक अदा है तुम्हारी ये लोग क्या जाने ♥♥♥..!!
No comments:
Post a Comment