मुझे याद करके वो रोता तो होगा,
अश्कों से दामन भिगोता तो होगा..
कभी सोच कर मेरे बारे में वो भी,
ख्यालों में खुद को डुबोता तो होगा..
आँखों से मोती पिरोता तो होगा..
भुला तो दिया है उसने मुझे पर,
यादों में दिल उसका खोता तो होगा..
क्यों तोड़ा उसने मेरे दिल का शीशा,
उसे भी कभी दर्द होता तो होगा..
लाख सताती हों उसे मेरी वफ़ाएं,
शायद वो चैन से सोता तो होगा..
क्या मैं अकेला हूँ वो बिछड़ा है जबसे,
ये कांटा उसके दिल को चुभोता तो होगा ♥♥♥..!!
No comments:
Post a Comment